29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्सरी टोला चम्पानगर में पांच घर जले, 40 हजार नकद समेत लाखों का नुकसान

40 हजार नकद समेत लाखों का नुकसान

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या 8 स्थित नर्सरी टोला चम्पानगर में बीती देर रात अचानक लगी आग से एक ही आंगन में पिता पुत्र के अलग- अलग पांच घर जलकर राख हो गये. इस घटना में दो मवेशी आंशिक रूप से झुलस गया. 30 फीट ऊंची आग की लपटें देख आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. अग्निपीड़ित की मानें तो 1:30 बजे से 3 बजे रात तक लगी आग पर स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार अग्निपीड़ितों में स्व रेणु राय का पुत्र गिरजानंद राय एवं गिरजानंद राय का पुत्र रोहित राय शामिल हैं. गिरजानंद राय ने बताया कि मेरे तीन घर एवं मेरे पुत्र रोहित के दो घर समेत 5 घर जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि इसघटना में घर में रखा हुआ आवास योजना का नगद 40 हजार रुपया तथा अनाज, कपड़ा, साइकिल, कई बिजली पंखा, फर्नीचर जलकर राख हो गये. बताया कि सभी जले सामानों का अनुमानित मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये होता है. अग्निपीड़ित गिरजानंद राय ने यह भी बताया की आग की चपेट में पडने से एक दुधारू गाय एवं उसका बच्चा भी आंशिक रूप से झुलस गयाहै. उन्होंने बताया कि अचानक घर में आग लगने के बाद घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पर एवं अग्निशमन के लिए डायल 102 पर काॅल किया . शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार विश्वास तथा समाजसेवी राजेश नाथ पाठक ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया गया. सभी जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवियों ने अग्निपीड़ितों को प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया. केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जिसकी जांच पडताल के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेजा जाएगा. साथ ही सरकारी नियमानुसार अग्निपीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel