केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड 3 हाट धनाहरा गांव में शनिवार की देर रात्रि अचानक लगी आग से तीन लोगों के पांच घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी में लगभग छह लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ित सोमानी, फते मोहम्मद, मोहम्मद सगीर ने बताया कि बीती रात्रि गरीब 12 बजे अचानक एक घर से आग उठी. देखते हीं देखते पांच घर जलकर राख हो गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गये. घटना की जांच करने आए राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार ने बताया तीन लोगों का घर एवं घर में रखा मान जला है जिसकी जांच रिपोर्ट दे दी गई है. सीओ दिवाकर कुमार ने बताया कि नियमानुसार अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

