9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया कॉलेज में मनाया गया पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

पूर्णिया कॉलेज में

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो शंभूलाल वर्मा एवं एनसीसी पदाधिकारी प्रो. ज्ञानदीप गौतम के मार्गदर्शन में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स के बीचविचार गोष्ठी आयोजित की गयी. विचार गोष्ठी में एनसीसी पदाधिकारी प्रो. ज्ञानदीप गौतम ने अपने व्याख्यान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना से लेकर उसकी तमाम उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. विज्ञान में भारत की उपलब्धि और चंद्रयान-3 सफलता की प्रथम वर्षगांठ पर देश भर में आयोजित इस कार्यक्रम का थीम है चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 को 14 जुलाई 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:35 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया था.इसकी सफल लैंडिंग आज ही के दिन 23 अगस्त 2023 को हुई थी. इसी उपलक्ष में सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस अवसर पर पुष्पम भारद्वाज, बंटी कुमार, प्रिंस कुमार, प्रियांशु राज, कसक झा, रूपेश कुमार, गौरव कुमार, आदि कैडेट्स उपस्थित रहे. फोटो. 23 पूर्णिया 13 परिचय- पूर्णिया कॉलेज में विचार गोष्ठी को संबोधित करते एनसीसी पदाधिकारी प्रो. ज्ञानदीप गौतम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें