पूर्णिया. सामाजिक कार्य से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को एसपी स्वीटी सहरावत से मिलकर पूर्णिया में हुए गैंगरेप की घटना पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की. एसपी ने इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी की जा रही है. युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते सेवन को लेकर उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द पूर्णिया को नशामुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर समाजसेवी के रूप में पंकजा कुमारी, रूमा दास गुप्ता, रीना दुबे, उषा दास, सुनीति सिन्हा, ज्योति साह, विनोद सिन्हा, राजन दुबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

