आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 पूर्णिया–सहरसा को जाम कर आगजनी की केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के परोरा चौक के समीप बीती देर शाम बेलगाम स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे पिता-बेटे को इस कदर चपेट में लिया कि दोनों फुटबॉल की तरह उड़ गये और 50 फीट दूर बीच सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद दोनों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. घायलों में केनगर के परोरा चौक निवासी गोपी मिस्त्री और उनका दो साल का मासूम बेटा शामिल है. जानकारी के अनुसार, गोपी मिस्त्री बेटे को साथ लेकर घर से सब्जियां लेने बाजार निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही स्कॉर्पियो की टक्कर से दोनों पिता-पुत्र काफी दूर जा गिरे, वैसे ही स्थानीय लोगों का गुस्सा उफान पर आ गया. आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 पूर्णिया–सहरसा को जाम कर आगजनी की और उग्र प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने घायलों को मुआवजा देने और ब्रेकर की मांग करते हुए तीन घंटे तक एनएच को जाम रखा. इससे हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ और सड़क जाम को हटाया जा सका. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि हादसे के बाद लोगों की मांग के अनुरूप उक्त स्थल पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. स्कॉर्पियो का पीछा कर भीड़ ने पकड़ा, सवार युवक हुआ फरार टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये और भाग रहे स्कॉर्पियो का पीछा कर पकड़ लिया, जबकि स्कॉर्पियो सवार युवक मौके से भाग निकला. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि परोरा चौक पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण ब्रेकर की मांग काफी वक्त से की जा रही है. फोटो. 22 पूर्णिया 7- घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग 8- सड़क हादसा में घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

