कार्यशाला किसानों को सिखाए जा रहे हैं पाट की उन्नत खेती के गुर

कृषि महाविद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
कृषि महाविद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने पाट किसानों को किया प्रोत्साहित
पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में किसानों को पाट की उन्नत खेती के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसके तहत शनिवार से प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई है. आगामी 20 जनवरी तक किसानों को नई तकनीक बतायी जाएगी. पाट उत्पादन में वैज्ञानिक प्रशिक्षण किसानों की आय बढ़ाने, फाइबर की गुणवत्ता सुधारने और बिहार को पाट के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. दरअसल, पाट उत्पादन एवं मूल्य संवर्द्धन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्मा बेगुसराय द्वारा प्रायोजित है. प्रशिक्षण स्थल पूर्णिया कृषि कालेज है. इसमें बेगुसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीस किसान पाट की उन्नत खेती की तकनीक सीख रहे हैं. प्रशिक्षण की शुरुआत के बाद उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने पाट के महत्व एवं मूल्य संवर्द्धन पर प्रकाश डाला. प्राचार्य ने किसानों को पाट की खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी पाट अनुसंधान केन्द्र कटिहार के दिवाकर पासवान ने पाट की खेती के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं किसानों की आय में वृद्धि पर जोर दिया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगले पांच दिनों तक किसानों को पाट की उन्नत खेती, पाट सड़ाने की उन्नत तकनीक एवं मूल्य संवर्द्धन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उद्घाटन सत्र में डॉ.जनार्दन प्रसाद, डॉ. आशीष रंजन, डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. शशि रंजन प्रताप सिंह, डॉ. रूबी साहा, डॉ. लालबाबू कुमार, डॉ. परितोष कुमार, प्रवीण कुमार, बिनोद झा, जयदीप कुमार, नवीन लकड़ा समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










