बैसा. रौटा थाना में जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव और सीओ गोपाल कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया गया. जनता दरबार में कुल तीन मामले आए, जिनमें से तीनों मामलों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से हम लोगों की समस्याओं को जानकर उनका निष्पादन कर रहे हैं.सीओ गोपाल कुमार ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना है।. इस दौरान मुख्य रूप आरओ चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

