पूर्णिया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संपन्न होते ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी जो आगामी 8 मार्च तक चलेगा. जबकि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा. इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के लिए जिले में तीन मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं. इसमें बीबीएम उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय और जिला स्कूल केंद्र शामिल हैं. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी सह परीक्षक और प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए दिशा- निर्देश दिये हैं. उक्त दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य एक ही पाली में होगा. जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन कार्य सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. मूल्यांकन कार्य करने वाले सह परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों को निर्देश प्राप्त है कि जो परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समयावधि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण नहीं करते हैं, तो उन्हें उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शाम छह बजे तक पूर्ण कर लेना आवश्यक होगा. परीक्षकों, एमपीवी, कंप्यूटर के जानकार शिक्षक, कर्मी, सुपरवाइजर व अन्य कर्मियों को सुबह आठ बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र में पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है. मूल्यांकन केंद्र के 200 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. मूल्यांकन कार्य में संलग्न कर्मियों को छोड़कर शेष व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है. यहां दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश मूल्यांकन केंद्र व उसके परिसर में नहीं हो सके. मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन अवधि के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश दंडनीय होगा. मूल्यांकन केंद्रों पर तीसरी नजर के रूप में सीसीटीवी लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है