– नगर परिषद की सभापति की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित बनमनखी. नगर परिषद के सभापति संजना देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर परिषद के सभागार में हुई.बैठक में सभापति संजना देवी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार एवं पदेन सदस्यों के साथ पिछली सशक्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णय,योजनाओं की प्रगति एवं उनपर हुई कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लंबित पड़े हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि आगामी दुर्गापूजा, दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा को देखते हुए शहर में साफ सफाई पर विशेष जोर देने की जरूरत है. सभी दुर्गापूजा पंडालों तक जानेवाली सड़कों की दोनों पालियों में साफ-सफाई का निर्णय लिया गया. नगर परिषद क्षेत्र के सभी 26 वार्डों में पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिर के निकट स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया.साथ ही जहां भी वेपर लाइट खराब है. उसकी मरम्मत का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. उन्होंने संबंधित सफाई एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पूजा पाठ को देखते हुए सभी वार्डों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है.कहीं से साफ-सफाई को लेकर शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.शहरी क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के द्वारा लोगों की जरूरत के अनुसार तीन चलंत शौचालय लेने का भी निर्णय लिया गया. पूजा से पहले सभी वार्डों में हाईमास्ट लाइट का भी काम पूरा हो जाएगा.जिससे रात में भी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र में आवास योजना की समीक्षा की गयी.शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति एवं लंबित योजनाओं की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गई.इसके अलावा भी बैठक में शहर के विकास से संबंधित कई तरह के निर्णय लिए गए.उन्होंने आदिवासी पर्व कर्मा-धर्मा पर भी विशेष बल दिया.बैठक में मुख्य रूप से उपसभापति प्रमिला देवी, सशक्त अस्थाई समिति के पदेन सदस्य रेखा देवी, सरस्वती देवी, सिटी मैनेजर वैभव आनंद कार्यालय कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

