केनगर. प्रयास जैक सोसाइटी पूर्णिया ने गणेशपुर गांव में बाल विवाह मुक्त समाज स्थापना के उद्देश्य से बैठक की. बैठक में आसपास के काझा,बनियांपट्टी,डहरिया रहुआ कल्याणपुर एवं सौंसा की महिलाएं शामिल हुई. बैठक के दौरान प्रयास जैक सोसाइटी के सामाजिक कार्यकर्ता शेखर तिर्की,मो. शाहिद,पिंटू कुमार ने बताया कि बाल विवाह आज भी हमारे समाज की एक गंभीर समस्या है. यह न केवल बच्चों विशेष कर बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित करता है, बल्कि गरीबी और अन्याय की जंजीरों को भी मजबूत करता है. बाल विवाह रोकना हमारी कानूनी, सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

