भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 6 में पुरानी दीवार एक बुजुर्ग पर गिरने से बुरी तरह जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार के 3 बजे दिन की है. बुजुर्ग की पहचान रघुनाथपुर पंचायत की वार्ड संख्या एक छप्पन निवासी 65 वर्षीय मु. सुल्तान के रूप में हुई है. सुल्तान सड़क पर पानी जमा होने के कारण सड़क किनारे से छाता लगाकर बाजार की ओर आ रहा था. लगातार वर्षा होने के कारण पुरानी दीवार अचानक बुजुर्ग पर गिर गया और वह दीवाल के नीचे आ गया. आसपास के ग्रामीणों ने दीवार में दबे सुल्तान को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया.जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया भेज दिया गया. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश ने बताया कि सर बुरी तरह जख्मी हो गया है एवं शरीर के कई भागों में गंभीर चोट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

