अमौर. ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को अमौर प्रखंड क्षेत्र में जोश और खुशी के माहौल में मनाया गया .इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न कमिटियों ने जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली . प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत में दारूल गोसिया कमिटी की ओर से मौलवी ओबेदुल्ला रिजवी की मौजूदगी में कुरेसी टोला विष्णुपुर से जश्न-ए-मुहम्मदी जुलूस निकाला गया. जुलूस कुरैसी टोला से निकल कर विभिन्न मार्गो व गांवों से गुजरते हुए प्रारंभिक स्थान पर आकर समाप्त हुई . जुलूस के दौरान जगह जगह खैरमकदम किया गया. मौके पर मौलवी ओबेदुल्ला रिजवी ने अपनी तकरीर में कहा कि यह दिन मुसलमानों के लिए काफी अहम है . जुलूस ए मुहम्मदी कार्यक्रम को सफल बनाने में मो हसीब, मो हकीम, मो दानिश रजा, मो यजदानी, गुलाम मुस्तफा, मो शमसाद, मो हजरत, मो अकमल, मो जिलानी, कैसर रजा, मो नौशाद, नईम उद्दीन, नूर आलम, मो मुस्तकीम, शहनवाज, अहमद रजा, हसीबुर्र रहमान, अलीव रजा, मो तहसीम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

