बनमनखी. थाना क्षेत्र के आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय के निकट इंडियन गैस गोदाम के समीप एक जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे चालक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोफेंदर दास उम्र 55, पिता तारिणी दास, साकिन धरहरा वार्ड नंबर 03 के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सड़क किनारे बालू और गिट्टी का ढेर लगा था, जहां जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित हो पलट गयी. इसमें सोफेंदर दास की दबकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बनमनखी पुलिस और राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक चार भाई में एक भाई से छोटा था. मृतक को दो पुत्री व दो पुत्र है. परिवार में अकेला कमाने वाला था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कृष्ण कुमार ऋषि घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, पूर्व मुखिया हरी लाल दास ने भी सांत्वना दी. बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के पलटते से एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

