26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ केके चौधरी को मिला ‘हिन्दी गौरव सम्मान’

खगड़िया में हिन्दी दिवस पर साहित्य सृजन मंच

पूर्णिया. खगड़िया में हिन्दी दिवस पर साहित्य सृजनमंच के सौजन्य से आयोजित सेमिनार सह कवि सम्मेलन में पूर्णिया के कवि डॉ केके चौधरी को ‘हिन्दी गौरव सम्मान’ से नवाजा गया. खगड़िया के कोशी महाविद्यालय स्थित इग्नू भवन-हिंदी सभागार में डा. चौधरी विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित किये गये थे जहां उन्होंने हिंदी के संघर्ष और प्रतिष्ठा पर सार-गर्भित वक्तव्य भी दिए. डाॅ चौधरी को साहित्य सृजन मंच की ओर से उनकी सुदीर्घ हिन्दी सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य तौफीक मोहसिन ने किया जबकि अध्यक्षता साधना भगत ने की. प्रथम सत्र में मंच संचालन स्नातकोत्तर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो कपिल देव महतो एवं द्वितीय सत्र में शिव कुमार सुमन कर रहे थे. डा. चौधरी ने इसके लिए अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच एवं कोशी कालेज प्रशासन को साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया है. इस सम्मान के लिए डाॅ के.के.चौधरी को चहुंओर से बधाइयां मिल रही हैं. बधाई देने वालों में प्रो देव नारायण देव, बाबा बैद्यनाथ झा, डा किशोर कुमार यादव, संजय सनातन, शिव कुमार सुमन, नंद किशोर सिंह, डा.स्वराक्षी स्वरा, विकास विधाता,ज्योति मानव,सुनील कुमार समदर्शी, गोविंद कुमार, विश्वजीत सिंह, डाॅ सुधांशु, श्याम कुमार, अतुलेश वर्मा, देवेन्द्र सिंह,संगीता कुमारी, अनुपम सिंह, सतीश कुमार सहित अनेक साहित्यकार शामिल हैं. फोटो- 15 पूर्णिया 5-कार्यक्रम में डॉ.के.के.चौधरी हुए सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें