पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासनिक तैयारी जोरशोर से की जा रही है. चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा सोमवार को जिला स्कूल स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन में निर्मित बज्रगृह का औचक निरीक्षण किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था, वीवीपैट, सीयू एवं बीयू, का बूथवार मिलन, ईवीएम रिप्लेसमेंट की अद्यतन स्थिति प्रत्येक टेबुल पर किए जा रहें. ईवीएम सीलिंग के कार्यों तथा बज्रगृह परिसर में आने जाने की इंट्री के लिए बनाए गए पंजी का अवलोकन और ईवीएम कमीशनिंग एवं सीलिंग कार्य राजनीतिक प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों द्वारा भी निगरानी किए जाने एवं उक्त से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मौके पर संबंधित अधिकारियों को बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था एवं परिसर की साफ सफाई तथा कमीशनिंग का कार्य त्रुटिरहीन निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.
मतदान से चूके कर्मियों को मिला एक और मौका
पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को सूचित किया गया है कि जिन्होंने भी प्रपत्र 12 भरकर पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान का विकल्प चुना और किसी कारणवश निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर से एक नवंबर 2025 तक पूर्णिया जिला के निर्धारित फेसिलिटेशन केंद्र पर पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान करने से चूक गए हैं, उन्हें पुनः मतदान करने का एक अवसर प्रदान किया जाता है. ऐसे मतदान कर्मियों के लिए पांच नवंबर 2025 को जिला प्रेक्षा गृह, पूर्णिया (फेसिलिटेशन केंद्र) में तिथि निर्धारित किया गया है. संबंधित कर्मी आवश्यक दस्तावेज यथा भरा हुआ प्रपत्र 12, वोटर आईडी कार्ड, द्वितीय नियुक्ति पत्र की एक प्रति के साथ प्रेक्षागृह पूर्णिया में अपना मतदान कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

