पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर 2025 को मतदान की तिथि निर्धारित है. चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने रविवार को पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में वाहन डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया जहां से विधानसभा अमौर, बनमनखी, रूपौली एवं धमदाहा के लिए ईवीएम कमीशनिंग सेन्टर, वाहन डिस्पैच सेंटर एवं नियंत्रण केंद्र बनाया गया है.निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम कमीशनिंग कि विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी तथा संस्थापित सीसीटीवी कैमरा, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था और संबंधित पंजियों का गहन अवलोकन किया गया. मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ईवीएम कमीशनिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण, सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील और साफ सफाई तथा वाहन डिस्पैच सेंटर को निर्धारित समय सीमा में सुचारू रूप से तैयार करना सुनिश्चित करें.
…………………….सुरक्षाबलों का किया गया भव्य स्वागत
पूर्णिया. मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं भय मुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में सैनिक बल एवं पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.इसी क्रम में सैनिक बलों का पूर्णिया में आगमन हो रहा है.रविवार को बीएसएफ टीम के आगमन पर आदर्श मध्य विद्यालय बिरौली रुपौली के स्कूली बच्चों तथा स्कूली बैंड बाजों के साथ फूल मालाओं और चंदन तिलक लगाकर बीएसएफ टीम का भव्य स्वागत किया गया. शांतिपूर्ण, भय मुक्त, निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

