पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य त्वरित गति से निष्पादन हेतु लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी ने पूर्णिया जिला के 62 पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सदर अनुमंडल कार्यालय में गणना प्रपत्र अपलोडिंग के कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वयं एक गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड करके सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिखाया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को आपसी सहभागिता के साथ त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करने का निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 62 पूर्णिया सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को एसआइआर 2025 का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बीएलओ एप पर अपलोड कर रहे कर्मियों से उनको आ रही परेशानियों के संबंध में पूछा गया तथा निर्देश दिया गया कि पहले अपना गणना प्रपत्र जरूर ऑनलाइन भर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है