पूर्णिया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पूर्णिया के खिलाड़ी शालिनी द्वारा बिहार के लिए साइक्लिंग में रजत पदक जीतने पर जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने शुभकामनाएं दी है. उन्होने शालिनी की उपलब्धि को पूर्णिया के लिए गौरवान्वित करने वाला पल बताया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही खेल से संबंधित विभिन्न योजनाओं का बहुत ही सुखद परिणाम देखने को मिलेगा तथा पूर्णिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने सुनहरे प्रदर्शन से पूर्णिया तथा राज्य को गौरवान्वित करेंगे. जिला पदाधिकारी ने वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी को निदेश दिया कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु लगातार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.जिला पदाधिकारी ने पूर्णिया से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों तथा बिहार का प्रतिनिधत्व कर रहे सभी खिलाड़ियों को उनके सुनहरे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

