हरदा. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय ठाढा में अभिभावक एवं शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ठाकुर ने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया .साथ ही तमाम अभिभावकों से अपील की कि मासिक कार्यक्रम में स्कूल पहुंचकर अपनों बच्चों की प्रगति रिपोर्ट देखें. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनदीप कुमार,सेवानिवृत प्राचार्या नरगिस देवी ,जगदीश मेहता,अभिमन्यु मेहता,संजय कुमार मेहता ने कहा कि विद्यालय में होनेवाली हर तरह गतिविधि व सहयोग के लिए वे सभी सदैव तत्पर रहेंगे. वहीं शिक्षिका आशा रानी, सुलेखा कुमारी,सुषमा कुमारी,काजल भारती,शारीरिक शिक्षिका आयुषी ,शिक्षक गिरवर नारायण पासवान,नंद किशोर कुमार,पवन कुमार पटेल,निक्की राज ने भी स्कूली छात्र छात्राओं की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के संग साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

