21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संशोधित : नव विस्तारित क्षेत्रों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता : पल्लवी गुप्ता

नव विस्तारित क्षेत्रों का

पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास मंत्रालय बिहार सरकार के निर्देश पर नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र के विकास के लिए आपका शहर -आपकी बातअभियान के तहत वार्ड नंबर 24 के लाइन बस्ती, धांगर टोली मध्य विद्यालय में एक जन संवाद कार्यक्रम रखा गया जहां नगर निगम महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता उपनगर आयुक्त जुल्फिकार अहमद पियामी, वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा एवं अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी आलोक राज के साथ नगर निगम से संबंधित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी उपस्थित थे. इस मौके पर श्रीमती गुप्ता ने कहा वार्ड संख्या 24 पूर्णिया नगर निगम का बड़ा वार्ड होने के कारण यहां समस्या भी बड़ी है, क्योंकि इस वार्ड में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो पंचायत से कट कर पहली बार नगर निगम क्षेत्र से जुड़े हैं. वैसे तो नगर निगम के द्वारा नगर के विकास के हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा नव विस्तारित क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. श्रीमती गुप्ता ने कहा निगम को बिहार सरकार का इसी तरह मार्गदर्शन मिलता रहा तो अगले दो वर्षों में पूर्णिया की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी और हमारा पूर्णिया बिहार में सबसे अच्छा निगम होगा. इस जन संवाद कार्यक्रम में वार्ड के सैकड़ो लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं गिनायी. श्रीमती गुप्ता ने निगम के पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि आगामी जन-संवाद में और भी अधिक से अधिक जनमानस की भागीदारी हो इसके लिए निर्धारित वार्ड में कार्यक्रम की सूचना के लिए वृहद रूप से प्रचार प्रसार करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel