प्रथम चरण में पीडियाट्रिक्स, ओर्थोपेडिक और गायनी विषयों की होगी पढाई पूर्णिया. जीएमसीएच में एमबीबीएस की पढाई के अलावा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के माध्यम से स्नातकोत्तर डिग्री के डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर तैयारिया तेज हो गयी हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जीएमसीएच में जल्द ही डीएनबी की पढाई शुरू हो सकेगी. इन्ही तैयारियों को लेकर गुरुवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के विभिन्न विभागों का प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, उपाधीक्षक भरत कुमार, कनिष्क कुणाल सहित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं फेकल्टी सदस्यों ने मुआयना किया. इस सम्बन्ध में प्राचार्य श्री मिश्र ने बताया कि ओर्थोपेडिक के साथ साथ डीएनबी के लिए गायनी, पेडिया एवं एनेस्थीसिया के हेड के साथ समन्वय एवं संसाधनों की कमियों को लेकर विमर्श किया गया और अब जिसे दूर कर लिया गया है और जो कुछ भी संसाधन या व्यवस्था सम्बन्धी कार्य शेष हैं उसे 15 अप्रेल तक पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने जून माह तक पीडियाट्रिक्स, ओर्थोपेडिक और गायनी विषयों के पाठ्यक्रम के शुरू हो जाने की संभावना भी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

