पूर्णिया. उप विकास आयुक्त अंजनी ने शनिवार को जलालगढ़ प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री आवास योजना एवं सहायता योजना में शेष लक्ष्यों का प्रस्ताव अविलंब अभिकरण कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बचे हुए प्रखंडों में नियमावली के अनुसार सामग्री क्रय सुनिश्चित करने का निर्देश बीडीओ को दिया. ग्राम पंचायत जलालगढ़ में निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत ने इसे नियमानुसार संबंधित विद्यालय को हस्तांतरित करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को दिया. इसी क्रम में उप विकास आयुक्त ने दनसर पंचायत अंतर्गत निजी भूमि पर किए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत जलालगढ़ में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया . ग्राम पंचायत हासी बेगमपुर में ड्रैगन फ्रूट की खेती का अवलोकन कर संबंधित किसान से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कीएवं इस खेती को और विकसित करने की बात कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

