13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनगर में अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी से 2.70 लाख लूटे

गोआसी-चकपरोरा पक्की सड़क पर यह वारदात हुई

केनगर (पूर्णिया). जिले के कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को दो बजे दिन में दो बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी से दो लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. बनभाग-चूनापुर पंचायत के आदमपुर माता स्थान से सौ मीटर दक्षिण पश्चिम कटहल बाड़ी के पास गोआसी-चकपरोरा पक्की सड़क पर यह वारदात हुई. भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का पीड़ित कर्मी मिथुन कुमार अररिया जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के हिंगना गांव वार्ड संख्या 10 निवासी है. केनगर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के क्रम में कर्मी के बयान में भिन्नता भी सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि कर्मी से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित ने बताया कि गणेशपुर पंचायत के मुगलटोली गांव के महिला समूह से लोन के किस्त की राशि 2.70 लाख वसूल कर अपनी बीआर 38 एइ 6477 अपाचे बाइक से मंझली चौक पूर्णिया कार्यालय लौट रहे थे. कर्मी ने बताया कि आदमपुर कटहल एवं बांस बाड़ी के समीप पहले से मौजूद दो पल्सर बाइक सवार छह अज्ञात अपराधियों ने उसे रोका और भयभीत कर उसकी बाइक को सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद चाबी से डिक्की खोल दो लाख 70 हजार रुपये भरे बैग लूट कर बनभाग गांव होकर भाग निकले. स्थानीय लोगों की सूचना पर अविलंब सदल बल घटनास्थल पहुंचे केनगर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता ने मामले की छानबीन की. कर्मी को साथ लेकर विभिन्न महिला समूहों में पहुंच कर वसूली गयी राशि की पड़ताल की. फोटो — 31 पूर्णिया 19- घटना स्थल पर गिरी कर्मी की बाइक व पुलिस फोटो. 20- कर्मी की तस्वीर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें