केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग चौक स्थित एक किराना दुकान से सरसों तेल से भरा टीन चोरी कर भागने के क्रम में वहां के ग्रामीणों उसे पकड़ लिया . सूचना मिलते ही केनगर थाना पुलिस बनभाग चौक पर पहुंच कर आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में लिया. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि आरोपित मो. वसीम उम्र 22 वर्ष ग्राम बनभाग वार्ड नंबर 01 का रहनेवाला है. बताया कि मैं अपने साथी के साथ मिलकर लाईन बाजार जीएमसीएच से टोटो चोरी किया था.इसका सामान बनभाग चौक पर एक घर में रखा गया है. उसकी निशानदेही पर उस घर पर छापेमारी कर टोटो चोरी कर अलग अलग पार्ट कर एक कमरे में रखा टोटो का सारा समान अपने कब्जे में लेकर केनगर थाना लाया गया . केनगर थाना द्वारा चोरी के मामले में केस संख्या 225/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

