श्रीनगर. प्रखंड के खुंट्टी हसेली पंचायत के हसेली गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में 72 घंटे के हरिनाम अष्टयाम सह कीर्तन संपन्न हो गया. आयोजक अखिलेश चौरसियसा ने बताया की इस मंदिर में 65 वर्ष से रामनवमी पर अष्टयाम सह कीर्तन किया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल पांच मंडली ने हिस्सा लिया था. मंडल अध्यक्ष बीजेपी श्रीनगर दक्षिण भाग अखिलेश चौरसिया ने बताया क बुधवार को अंतिम दिन भंडारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

