– पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से स्वच्छता अभियान पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया. इस पहल का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों में स्वच्छता के महत्व और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के प्रति जागरूकता फैलाना रहा. छात्र और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ कैंपस की सफाई की. पौधारोपण और कचरा पृथक्करण जैसे कार्यों में शामिल हुए. यह अभियान केवल साफ-सुथरे परिसर तक सीमित नहीं था, बल्कि छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ाने का माध्यम बना. प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल अपने आसपास को साफ रखने का नाम नहीं है, यह अनुशासन, जिम्मेदारी और समाज के प्रति सम्मान का प्रतीक है. हर छोटा प्रयास मायने रखता है. यदि हम सब मिलकर काम करें तो एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

