पूर्णिया. एसएसबी के उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू उप-महानिरीक्षक के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर पूर्णिया के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना व गंदगी के कारण फैलने वाले बीमारियों से बचा जा सके. मौके पर उपस्थित एसएसबी के सहायक कमांडेंट शंभू नाथ बर्मन ने सभी बल कर्मियों छात्र, छात्राएं एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया. सभी से अपील की गयी कि एक घंटा प्रति दिन स्वच्छता के प्रति समर्पित करें. सफाई अभियान में क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्णिया के उपस्थित अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कर्मियो के अलावा स्कूली छात्र-छात्राए और शिक्षक-शिक्षिकायें ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

