15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक व कार की टक्कर में कार सवार की मौत

एनएच 31 बेलगच्छी खिरदह पुल के समीप दालकोला से पूर्णिया की ओर जा रहे ट्रक की विपरित दिशा से आ रही कार की सीधी टक्कर में कार सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गये जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई

डगरूआ. एनएच 31 बेलगच्छी खिरदह पुल के समीप दालकोला से पूर्णिया की ओर जा रहे ट्रक की विपरित दिशा से आ रही कार की सीधी टक्कर में कार सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गये जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई मालदा मोमिन पाड़ा निवासी जाकिर हुसैन ने डगरूआ थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि उसका भाई मृतक कादिर हुसैन मुजफ्फरपुर से मजदूरी कर अपनी कार डब्ल्यूबी 16 एडब्ल्यू 7277 पर सवार होकर मालदा के लिए निकला. मंगलवार देर रात 12 बजे के करीब बेलगच्छी खिरदह पुल के समीप एक अज्ञात ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे उनके भाई की गम्भीर चोटें आई और उन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.वहीं सूचना पर घटनास्थल पर सदलबल पहुंचकर डगरूआ थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया. बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त कार के आगे फ़रार ट्रक का नंबर प्लेट लटका पाया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक के नंबर प्लेट संख्या आरजे 52 जीबी 1572 के सहारे उक्त ट्रक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. मृतक के शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel