जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर के मधुबन में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मधुबन सनी 11 बनाम बादल 11 मधुबन के बीच खेला गया. जहां मधुबन के कप्तान बादल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मधुबन की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाये. इसमें सूरज ने 47 रन प्रिंस 28 रन अमन 41 रन दिलखुश 40 रन बनाये.जवाब में सनी 11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 167 रन बनाकर सिमट गई. यह मुकाबला बादल 11 की टीम 6 रनों से जीत गई. टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच सूरज को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज मोनू को दिया गया. विजेता टीम को 5100 की नगद राशि सोना पासवान ने एवं उप विजेता टीम को नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने 3100 रुपए की राशि प्रदान किया . पूर्व राजद प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान एवं मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के आयोजन से शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा का संचार होता है.खेलकूद का आयोजन अक्सर होना चाहिए.मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दहु मंडल जी वार्ड पार्षद सद्दाम जी कॉमेंटेटर की भूमिका में आमिर खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

