प्रतिनिधि, बनमनखी. पूर्णिया विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बनमनखी अंतर्गत पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन प्रखंड कार्यालय बनमनखी के प्रांगण में किया गया. इसमें सोलर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही. इसमें घरेलू बिजली उपभोक्ता अपने मकान की छत पर सोलर प्लांट लगाकर अपनी खपत के अनुरूप बिजली की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं. सूर्य की मुफ्त रोशनी से सोलर द्वारा मुफ्त बिजली उत्पादन संभव होगा. इस योजना के तहत 78000 तक सब्सिडी दी जाएगी. कैंप में मिंटु कुमार रजक सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बनमनखी,ज्ञान प्रकाश सहायक विद्युत अभियंता, तकनीकी, विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया, अजीत कुमार सिंह कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बनमनखी 1, कुमार देव रंजीत कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बनमनखी 2, कुमार यश कार्यपालक सहायक, अजीत कुमार कार्यपालक सहायक, कार्यपालक सहायक सनोज कुमार भगत आकाश पांडे ,सायक अभियंता एनसीसी, हीरा लाल शर्मा एनसीसी सुपरवाइजर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है