केनगर. कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र के परोरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित परोरा गांव में केनगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने के साथ एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि बीते बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि परोरा गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से विदेशी शराब की तस्करी कर रहा है. छापेमारी में कुल 29 लीटर 500 एमएल विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की बरामदगी की गयी .बरामदगी में 750 एमएल के 10 पीस ब्लैण्डर प्राइज, 750 एमएल के 12 पीस ग्रीन लेवल और 750 एम एल के 12 पीस आइकाॅनिक व्हाइट व्हीस्की सहित कुल 29 लीटर 500 एमएल विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विदेश शराब तस्कर बिट्टू कुमार निवासी परोरा स्कूल चौक वार्ड संख्या 11 को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी, पुलिस पदाधिकारी अजीत चौधरी, उमाशंकर गुप्ता एवं अन्य सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

