पूर्णिया. बसपा द्वारा अपने जिला कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम जी की 91वीं जयंती मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने की. इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता शेखर आशुतोष, प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा, जोन इंचार्ज विकास रंजन भी उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम साहब मानव नहीं महामानव थे, वह देश में भाईचारा कायम कर जाति विहीन समाज का निर्माण करना चाहते थे. बहुजन समाज पार्टी नामक राजनीतिक पार्टी बनाकर उन्होंने बहुजनों और दबे कुचले समाज के लोगों का राजनीतिक सशक्तिकरण का काम किया. उन्होंने बहुजनों के बीच नारा दिया कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए और वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी बल दिया. इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गौरीशंकर दास, जिला संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद दास, धमदाहा विधानसभा प्रभारी सुमन मेहता, राजकुमार चौधरी, महेश सिंह आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है