20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार महीने पहले खरीदी बिना कागजात चोरी की बाइक, चेकिंग में पुलिस ने दबोचा

चेकिंग में पुलिस ने दबोचा

धमदाहा. मीरगंज थानाक्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक संदिग्ध बाइक सवार वाहन चेकिंग देख भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर युवक को दबोच लिया. पूछताछ में उसने चोरी की बाइक का खुलासा कर दिया.घटना शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे की है. मीरगंज थाना क्षेत्र के तिनमुहानी पुल के पास थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई सिंह पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान बहेलिया की ओर से आ रहा एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर अचनक गाड़ी घुमाकर भागने लगा. शक होने पर बल ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.पकड़े गए युवक की पहचान बिट्टू कुमार यादव उर्फ हरिनंदन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी पहाड़ टोल, थाना मीरगंज, जिला पूर्णिया के रूप में हुई जब उससे भागने का कारण और कागजात मांगा गया तो उसने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है तथा कोई भी कागजात उसके पास नहीं है. बिट्टू ने पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा किया कि यह बाइक करीब चार महीने पहले दीपक कुमार उर्फ डिम्पल कुमार निवासी नाकि, थाना फलका, जिला कटिहार और सिकंदर कुमार उर्फ सिक्कू निवासी पहाड़ टोल वार्ड नं-11, थाना मीरगंज, जिला पूर्णिया द्वारा उसे बेची गई थी. लेकिन किसी प्रकार का कागजात नहीं दिया गया था. पुलिस ने जब बाइक की जांच की तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर39ए-2754, इंजन नंबर डीयूवाइजेसी O7757 पाया गया जबकि चेसिस नंबर घिसा हुआ था. इस पर युवक ने स्वीकार किया कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसने खुद ही चेसिस नंबर मिटा दिया था. इसके बाद बिट्टू कुमार यादव उर्फ हरिनंदन यादव को उक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के साथ ही फरार उसके दोनों साथियों दीपक कुमार उर्फ डिम्पल और सिकंदर कुमार उर्फ सिक्कू के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel