श्रीनगर. बाघमारा चोक से पूर्वी भाग बाघमारा नदी में बीती रात एक अज्ञात शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. पानी के बहाव में शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. घटना की खबर 112 पुलिस एवं बालू घाट नाका पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना के बाद 112 पुलिस सहित अन्य पुलिस बल के जवान नदी किनारे पहुंचे और नदी से शव को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक व्यक्ति की जुबान बाहर निकला हुआ था. देखने से उसकी दोनों आंखें भी निकली प्रतीत हुई. रविवार की रात्रि बाघमारा नदी में घेघवा में आकर शव फंस गया. बाघमारा नदी में शव मिलने की सूचना के नगर थाना पुलिस को दी गयी, तब जाकर पुलिस ने नदी में फंसे मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना बाबू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, पहचान नहीं हो पायी है. शव को पहचान के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

