पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में जल्द ही मरीजों के लिए पैथोलोजी में ब्लड कल्चर की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि अस्पताल के जांच केंद्र में मशीन की उपलब्धता होते हुए भी यह कार्य फिलहाल बाधित था जिसे बहुत जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा इसके लिए कुछ आवश्यक इंस्ट्रूमेंट सहित, टेक्नीशियन, लैब सहायक आदि की व्यवस्था की जा रही है संभवतः अप्रेल माह के मध्य तक यहां यूरिन, पस, स्टूल के साथ साथ ब्लड कल्चर की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. प्राचार्य श्री मिश्र ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के साथ माइक्रोबायोलॉजी में गैप एनालाइसिस को लेकर हुई बैठक में जिन जिन संसाधनों की कमी पायी गयी है उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने इलेक्ट्रिक इस्टरलाइजर, एसी संयंत्र आदि लगाये जाने के साथ साथ हेपाटाइटिस बी एवं सी जांच, कम्युनिकेबल रोज जांच आदि को भी सुनिश्चित किये जाने की बात कहीं. बताते चलें कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित पैथलोजी में फिलहाल लगभग सवा सौ से ज्यादा तरह की जांच सुविधा उपलब्ध है जबकि विभिन्न प्रकार की जांच के लिए लगभग 4 से 5 सौ मरीज प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

