मनरेगा बचाओ संग्राम को ले प्रखंड कांग्रेस ने रखा उपवास

रूपौली प्रखंड
रूपौली. रूपौली प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शनिवार को रूपौली प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में एक शांतिपूर्ण उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार ने की. उपवास के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है, लेकिन वर्तमान में इसकी अनदेखी से ग्रामीण रोजगार और आजीविका पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा को मजबूत करने और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की मांग उठायी. कार्यक्रम के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि 29 जनवरी तक मनरेगा को बचाने के लिए पंचायत स्तर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को मनरेगा के अधिकारों, समस्याओं और समाधान से अवगत कराया जाएगा. जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला कमिटी एवं प्रदेश कमिटी के सदस्य समय-समय पर पहुंचकर मनरेगा बचाओ संग्राम की समीक्षा करेंगे और आंदोलन को और अधिक मजबूत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










