भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को दी बधाई
पूर्णिया. बिहार की नयी सरकार के मंत्री नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. श्री नवीन को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है.इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने श्री नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जतायी है और बधाई देते हुए कहा है कि यह संपूर्ण बिहार के लिए गर्व और गौरव का विषय है. श्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय फलक पर बिहार के युवा को पहली बार यह अवसर मिला है. श्री राय ने इसके लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. पार्टी के इस फैसले से हम सबका जोश और बढ़ गया है.श्री राय ने अपने बयान में कहा कि नितिन नवीन ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने संगठन में भी काम किया है और सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राय ने विश्वास जताते हुए कहा कि उनके सक्षम नेतृत्व में न केवल पार्टी में संगठनात्मक मजबूती को संबल मिलेगा, बल्कि अन्य राज्यों में भी पार्टी को नया मुकाम हासिल होगा. श्री राय ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से यह संदेश भी गया है कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जहां समर्पित कार्यकर्ता को तवज्जो और सम्मान दिया जाता है. नितिन नवीन को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके सक्षम नेतृत्व में, आने वाले समय में जिस भी राज्य में चुनाव होंगे, हमें विश्वास है कि एनडीए गठबंधन जीतेगा. लोजपा (रामविलास) के विधायक राजू तिवारी ने कहा कि यह निश्चित रूप से बिहार के लिए गर्व की बात है. यह दिखाता है कि एक समर्पित कार्यकर्ता को कैसे सम्मानित किया जाना चाहिए और उसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए. यह बिहार के लिए गर्व का पल है कि हमारे सम्मानित मंत्री को सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों में से एक भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

