प्रतिनिधि,कसबा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कसबा विधानसभा क्षेत्र के पार्क टोला बरेटा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में सेवा पखवारा के तहत शुक्रवार को साफ-सफाई अभियान चलाया. यह सेवा पखवारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. भाजपा नेता राजेश यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता प्रतिदिन समाज सेवा के कार्य करेंगे और संगठन का विस्तार भी करेंगे. वे पार्टी द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवारा मनाया जाएगा, जिसमें गांवों में साफ-सफाई सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस स्वच्छता अभियान में मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र विश्वास, जनार्दन ठाकुर, प्रदीप कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवनी एवं राष्ट्र के विकास के लिए किए कार्यों पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

