श्रीनगर. सधुवेली से बथनाहा श्रीनगर जानेवाली सड़क स्थित सीज टोला कबाड़ी दुकान के निकट कार एवं मोटरसाइकिल की हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. राजकीय अस्पताल पूर्णिया में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के दौरान पीछे से आ रहे एक सहायक शिक्षक ने भी संतुलन खो दिया और सड़क पर गिरकर घायल हो गए. मोटरसाइकिल एवं कार की टक्कर में घायल युवक की पहचान कसबा थानाक्षेत्र के सधुवेली पंचायत के सीज टोला गांव निवासी मोहम्मद फारूक के रूप में की गई है . घायल शिक्षक मोहम्मद इलियास थानाक्षेत्र अंतर्गत बनेली पंचायत निवासी स्कूल ड्यूटी के लिए श्रीनगर चनका गांव जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

