bihar assembly elections news 2025 : पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त मंगलवार को दूसरे दिन अभ्यर्थियों के दिन-प्रतिदिन के खर्च की जांच व्यय प्रेक्षक एस बैंकटेश (आइआरएस) एवं नितीन मधुकर तागडे (आइआरएस) के दिशा निर्देश पर की गयी. प्रथम जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को सूचना दी जा चुकी है. यदि अभ्यर्थी फिर से निरीक्षण के लिए रजिस्टर प्रस्तुत करने में असफल होते हैं, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के तहत अपेक्षित दैनिक निर्वाचन व्यय के लेखा को रखने का दोषी माना जायेगा. संबंधित रिटर्निंग निर्वाची अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इसकी सूचना कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित करें. सूचना के बावजूद भी संबंधित अभ्यर्थी व्यय लेखा प्रस्तुत करने में असफल रहते हैं, तो सक्षम न्यायालय में शिकायत दर्ज की जायेगी. पुनः यदि अभ्यर्थी नोटिस दिये जाने के बावजूद भी रजिस्टर उपस्थापित नहीं करते हैं, तो अभ्यर्थी के वाहन प्रयोग करने की अनुमति वापस ले ली जायेगी तथा इसकी सूचना सभी एफएसटी/ उड़न दस्ता दलों को दी जा रही है तथा नोटिस के बोर्ड पर नोटिस लगाया जा रहा है. ज्ञातव्य हो कि यदि अभ्यर्थी या उनके अधिकृत एजेंट निर्वाचन व्यय रजिस्टर निर्धारित दिन को निरीक्षण के लिए प्रस्तुत नहीं करते हैं तो रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उसे लिखित नोटिस दे दिया जायेगा.
डीएम-एसपी के साथ अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेंट ने की बैठक
पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार व पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेंट एवं असिस्टेंट कमांडेंट तथा वरीय अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार में समीक्षा बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्पक्ष एवं भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की कार्य योजना से अवगत कराया गया और चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये.
पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक
पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी व व्यय प्रेक्षक के निर्देश के आलोक में मंगलवार को नोडल अधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग की अध्यक्षता में जिला में अवस्थित व संचालित पेट्रोल / डीजल पंप संचालकों / प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार, पूर्णिया में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 06 अक्तूबर 2025 से जिला में आचार संहिता लागू है. राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों द्वारा पेट्रोल एवं डीजल आदि के क्रय में सम्यक विपत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया. जांच के दौराना उड़न दस्ता दल अगर संबंधित प्रतिष्ठान पर पहुंचते हैं तो उनको अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

