Bihar Assembly Election 2025 News : पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्त प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, पूर्णिया में एक दिवसीय माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दिवस के दिन प्रतिनियुक्त माइक्रो प्रेक्षकों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर 56-अमौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक वी सनमुगम (भाप्रसे), 57-बायसी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक साहब सिंह (भाप्रसे), 59-बनमनखी (अजा) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मानवेन्द्र प्रताप सिंह (भाप्रसे), 61-धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नितेश पाटिल (भाप्रसे) व 62-पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कृष्णा बाजपेयी (भाप्रसे) ने माइक्रो प्रेक्षक के कार्यों व दायित्वों को विस्तारपूर्वक बताया. सभी प्रेक्षक द्वारा बारी-बारी से निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्वक व स्वच्छ सम्पन्न कराने में माइक्रो प्रेक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा बताया कि चुनाव में उनके द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर ही किसी भी मतदान केंद्रों का पुनर्मतदान भी करायी जा सकती है. प्रेक्षक ने प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में बताया कि माइक्रो प्रेक्षक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी का आकलन, केंद्र पर न्यूनतम सुविधाएं की उपलब्धता, मॉक पोल की प्रक्रिया, मॉक पोल के बाद वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले सीआरसी करना तथा सभी पर्चियों वीवीपैट से निकालकर काले लिफाफे में सील करवाना सुनिश्चित करेंगे. मॉक पोल प्रमाण-पत्र पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान एजेंटों और सभी मतदान अधिकारियों के अलावे स्वयं भी हस्ताक्षर करेंगे. मॉक पोल के बाद सुबह 7.00 बजे वास्तविक मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. माइक्रो प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक की निगरानी में कार्य करेंगे तथा उसके सतत सम्पर्क में रहेंगें. प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान के दिन लगता है कि किसी कारण से मतदान दूषित हो रहा है तो तुरंत इसकी सूचना प्रेक्षक को देंगे. सामान्य प्रेक्षक माइक्रो प्रेक्षक द्वारा समर्पित रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे. मतदान दिवस के अगले दिन रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी. इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार तथा नोडल पदाधिकारी-सह-निदेशक, डीआरडीए अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षुओं की जिज्ञासा का विस्तार पूर्वक समाधान किया. प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान हैंडस ऑन ट्रैनिंग कराया गया. साथ ही प्रशिक्षुओं को बताया गया कि मतदान दिवस के दिन फार्म-17C भाग पर अभिकर्ता के हस्ताक्षर लेकर एक-एक प्रति अभिकर्ता को भी प्रदान कराएंगे. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के अन्य पदाधिकारी डॉ. जयशंकर प्रासद, कौशल कुमार तथा अभय राज एवं मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

