डगरूआ. प्रखंड के बुआरी पंचायत के लसनपुर गांव में भव्य शिव मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया पूर्व में करीब 50 वर्ष पूर्व लसनपुर गांव के एनएच 31 के उत्तरी भाग में शिव मंदिर बनवाया गया था. इसी स्थान पर पुनः एक भव्य व दिव्य शिव मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से किया जाएगा. इसमें ग्रामीणों समेत इच्छुक श्रद्धालुओं की भागीदारी भी ली जाएगी. इस मौके पर बुआरी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने बताया कि भव्य मंदिर निर्माण के लिए परिसर में पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है. बताया कि मंदिर निर्माण के बाद भी बड़े धार्मिक कार्यक्रम के लिए परिसर में पर्याप्त जगह शेष बच जाएगी..मन्दिर भूमि पूजन पर प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष कमल देव पोद्दार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव, विनोद कुमार यादव,सदानंद पोद्दार, बासुदेव यादव, अमित राम, रामानन्द पोद्दार,विश्वजीत कुमार सिंह, सुबोध साह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है