बायसी. प्रखंड के हरिनतोड़ पंचायत के माला गांव में रविवार को महाविष्णु यज्ञ के लिए भूमि पूजन किया गया. यज्ञ के आयोजकों ने बताया कि श्री श्री महाविष्णु यज्ञ आगामी 7 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा. महाविष्णु यज्ञ में संकीर्तन ,दैनिक पूजन , रासलीला एवं भागवत कथा होगी . सर्वप्रथम 7 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी .जो परमान नदी से जल भरकर यज्ञ स्थल तक लाएगी और यज्ञ प्रारंभ होगा . 12 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और 13 मार्च को मूर्ति विसर्जन होगा . प्रतिदिन संध्या में भागवत कथा होगी एवं रात्रि में रासलीला की जाएगी. यज्ञ की तैयारी जोर शोर से चल रही है. यज्ञ के प्रति माला ग्रामवासी में काफी उत्साह है. यज्ञ स्थल एन एच 31 हरेरामपुर चौक से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

