17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डगरूआ में प्रवचन से भक्तिरस में डूबा बरसौनी

डगरूआ

डगरूआ. गणपति महोत्सव के समापन पर दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भव्य तरीके किया गया. नवनिर्माण मंच व समिति के सदस्यों ने बताया कि बरसौनी स्थित सांस्कृतिक नव निर्माण मंच के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन सह कथा का हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हो गया. वहीं आयोजक मंडल ने बताया कि वृंदावन से पधारीं कथावाचक पूज्यनीय रश्मि मिश्रा ने गणपति पूजा के महत्व के साथ ही राधा रानी के जीवन में कृपा और उनकी महिमा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन, कौंडिल्य ऋषि की कथा एवं अनंत चतुर्दशी की महिमा पर भी बारीकी से प्रकाश डाला. उनके कथापान से मंत्रमुग्ध हुए दर्शकों ने उनके गाये हुए मधुर भजन का भी आनंद लिया. कथावाचक पूज्यनीय रश्मि मिश्रा ने कथा श्रवण से होने वाले लाभ से भी श्रोताओं अवगत कराया. उन्होंने चराचर जगत के पालनकर्ता भगवान और मनुष्य के जीवन में ईश्वर की महिमा पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए कई आध्यात्मिक ज्ञान से परिचय कराया.उन्होंने सालों भर मनाए जाने वाले उत्सव के महत्व और उनसे जुड़ी कथा के बारे में भी ज्ञानवर्धक बातें बतायी. कथावाचक पूज्यनीय रश्मि मिश्रा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में भजन के विशेष महत्व हैं. कहा कि भजन के बिना जीवन अधूरा है. उन्होंने इस कथा के मध्य कई कर्णप्रिय भजनों से श्रोताओं का मन्त्रमुग्ध किया. वहीं यशोदा मैया और बांके बिहारी की कथा पर भी लोगों को कई ज्ञानवर्धक बातें बतायी.उन्होंने कहा कि राम का नाम लेने से एवं उनके सुमिरन भर करने से जीवन में किसी प्रकार का कष्ट और भय नहीं होता.वहीं हम सभी विभिन्न उत्सव के अवसर पर देवी देवताओं का श्रृंगार क्यों करते हैं इस विषय पर आध्यात्मिक चर्चा की. कार्यक्रम के आयोजक मंडलों में प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार,ललित कुमार विश्वास, प्रभाष विश्वास, विनोद विश्वास कुंदन विश्वास,चंद्रानंद विश्वास, मनोज कुमार, विक्की विश्वास,कमल विश्वास,मुकेश मधुकर,संजय विश्वास,लक्ष्मण विश्वास, प्रभु विश्वास, अजीत यादव, अतुल कुमार, प्रशांत कुमार खगेश विश्वास, दीपक कुमार, नमन जायसवाल, डॉ अर्जुन, अजय विश्वास, राजीव विश्वास, पोषण विश्वास, अमित मंडल, छोटू शर्मा, जय बाबू, प्रभात रंजन, शुभम कुमार, प्रीतम शशि भूषण, सुरेश सुजाता, श्याम विश्वासएवं निरंजन कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel