बैसा (पूर्णिया). जन सुराज पार्टी के प्रखंड इकाई की बैठक रज्जाक कंपलेक्स में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संगठन जिला अध्यक्ष बायसी प्रो सफीक आलम रब्बानी ने की. नेतृत्व संगठन जिला मुख्य प्रवक्ता विमल किशोर चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि राज्य कार्यवाह समिति सदस्य अफरोज आलम, जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर महफूज आलम मौजूद रहे. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड संगठन इकाई की घोषणा की गयी. इनमें प्रखंड अध्यक्ष पद पर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मो नजमुद्दीन, संगठन महासचिव पद पर किरण विश्वास युवा अध्यक्ष पद पर शाहबाज एवं मुख्य प्रवक्ता पद पर सुशांत कुमार रिंकू, अभियान समिति संयोजक पद पर उज्जवल कुमार दास, महिला अध्यक्ष पद पर निशात परवीन तथा प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर शमीम अख्तर नागेंद्र घोष, मोहम्मद तहजीब आलम हसीबुर रहमान, मोहम्मद अफाक आलम वीरेंद्र कुमार हरिजन, रहमत अली, मोहम्मद जसीमुद्दीन राजेश कुमार झा, शाहिद आलम सहित अन्य का चयन किया गया. इस दौरान संगठन जिला मुख्य प्रवक्ता विमल किशोर चौधरी ने उपस्थित पदाधिकारी को 26 फरवरी 2025 को पटना प्रशांत किशोर जी के साथ संवाद करने हेतु जाने का आह्वान किया. बैठक में राज्य कार्यवाह समिति सदस्य अफरोज आलम,जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर महफूज आलम, प्रखंड कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद नसमुद्दीन, ओजेर आलम, राहत आलम ,शाहिद आलम, मोहम्मद तहजीब आलम हसीबुर रहमान अफ़ाक़ आलम, वीरेंद्र कुमार हरिजन रहमत अली, मोहम्मद जसीमुद्दीन सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है