श्रीनगर. प्रखंड केखुंट्टी हसेली पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 धानुक टोला गांव के परगना परिसर में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एएनएम रैशमी देवी और हृदय परियोजना के सहायक परियोजना प्रबंधक पूनम कुमारी भी मौजूद थीं. कार्यक्रम पीरियड के दौरान बरती जानेवालीं स्वच्छता के बारे में किशोरियों, युवतियों और महिलाओं को जागरूक किया गया. इस शिवर मे हसेली, देबीनगर और डांगराहा के किशोरी और महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में केजीविके के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि हृदय परियोजना के माध्यम से चयनित सभी 6 ग्राम में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में सेनेटेरी पैड का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में आशा रुना देवी, सहायिका सावित्री देवी, किशोरी समूह के निशा कुमारी, साक्षी ,रुचि, ननकी, नैना,ब्यूटी,सबनम महिला समूह प्रियंका देवी पूनम देवी, बुलबुल देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है