16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद में महिलाओं की आकांक्षा-गांव में बहाल हो एटीएम की सुविधा

महिला संवाद में महिलाओं की आकांक्षा

पूर्णिया. जीविका के 483 ग्राम संगठनों से जुड़े हुए करीब एक लाख परिवारों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को अब नया बल मिला है. 18 अप्रैल से ग्राम संगठन के स्तर पर आयोजित हो रहे महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से यह संभव हो पाया है. महिला सशक्तीकरण की योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने तथा जन मानस की आकांक्षाओं को जानने के लिए जिले के सभी 14 प्रखंडों में एक साथ महिला संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस अनूठी पहल में एक तरफ महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार की 31 से अधिक योजनाओं की चर्चा लीफलेट तथा विडियो फिल्म के माध्यम से की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इन सभी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लोगों के विचार लिए जा रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर चुकी महिलाएं संवाद में शामिल होकर अपनी सफलता में सरकार की नीतियों का उदाहरण पेश कर रही हैं. वहीं योजनाओं से छूटे हुए लोग मुखर होकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रही हैं. इसी क्रम में कल जिले के सभी 14 प्रखंडों में कुल 42 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जीविका की अगुवाई में संपन्न हो रहे इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग की महिलाएं भाग ले रही हैं. वे अपने गांव और समाज को और अधिक सुविधा संपन्न बनाने के लिए अपनी आकांक्षा दर्ज करा रही हैं. गांव में एटीएम मशीन की सुविधा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनाज के भंडारण हेतु सरकारी प्रबंध जैसे मुद्दें सामूहिक हैं वहीं प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, आयुष्मान कार्ड जैसे व्यक्तिगत मुद्दे निकल कर सामने आ रहे हैं. रुपौली के गुलाब, कसबा के आयत, पूर्णिया पूर्व के क्रांति, श्रीनगर के तारा, धमदाहा के ओम, भवानीपुर के ममता, बनमनखी के महारानी ग्राम संगठन समेत कुल 42 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel