18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब तक सनातनियों का बहुमत, लोकतंत्र तभी तक सुरक्षित : गिरिराज सिंह

लोकतंत्र तभी तक सुरक्षित : गिरिराज सिंह

सीमांचल के चार जिलों की बड़ी तेजी से बदल रही डेमोग्राफी पर जतायी गंभीर चिंता पूर्णिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीमांचल के चार जिलों की बड़ी तेजी से बदल रही डेमोग्राफी पर गंभीर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि इन चार जिलों में अल्पसंख्यकों की आबादी 50 फीसदी से अधिक पहुंच गयी है. बिहार के इन चार जिलों के अलावा देश के 20 जिले में ऐसी स्थिति है जहां अल्पसंख्यक तेजी से पांव पसार रहे हैं. उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से एकजुट होने का आग्रह करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम सब सनातनी एक साथ आयें. धर्म को आगे रखें. हमारा धर्म ही कहता है कि हम अपनी धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा. देश के कई जिलों की है. मेरा मानना है जब तक सनातनियों का बहुमत है लोकतंत्र भी तभी तक सुरक्षित है. एकदिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री सिंह मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज को ये लोग टारगेट कर रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए सभी हिंदू संगठन जिसमें विश्व हिंदू परिषद, धर्म जागरण, बालाजी संगठन, जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन, सीमा जागरण मंच की एक बैठक होगी. 18 अक्टूबर को भागलपुर, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के इन जिलों में एक-एक दिन का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का विषय बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार, बलात्कार को नहीं सहेगा हिंदुस्तान. दूसरे चरण में बिहार का भ्रमण और तीसरे चरण को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में इस कार्यक्रम का प्रवेश होगा. अगर अब भी हिंदू इकट्ठे नहीं हुए तो यह विस्फोटक स्थिति देश के लिए खतरा पैदा हो सकती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में 148 जिले हो गए हैं जहां 20 फीसद से अधिक आबादी बढ़ी है. 308 जिले हैं जिसमें 1300 स्पॉट हैं. जहां 2013 के आंकड़े के मुताबिक आबादी बढ़कर 25 फीसद हो गयी है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा उपाध्यक्ष अनंत भारती, राजेश रंजन, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, भाजपा के मनोज सिंह, मीनाक्षी सिन्हा, सत्यम श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. फोटो:3 पूर्णिया 14- पत्रकारों को संबोधित करते मंत्री गिरिराज सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel