13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी बूथों पर आधारभूत सुविधा व वेब कास्टिंग की हो व्यवस्था : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी कोषांगों की तैयारी की समीक्षा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी कोषांगों की तैयारी की समीक्षा पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा चुनाव के निमित्त सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक महानंदा सभागार में हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगवार क्रमशः ईवीएम कोषांग, बैलट पेपर/ पोस्टल बैलेट, प्रशिक्षण कोषांग, कम्युनिकेशन कोषांग, आ०रो०स्तर पर नियंत्रण कक्ष, सभी बूथों पर वेव कास्टिंग की व्यवस्था,वाहन कोषांग,प्रेक्षक कोषांग, बूथों पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा मीडिया एवं सोशल मीडिया आदि के अद्मतन कार्य प्रगति एवं चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न आवश्यक कार्यो का गहन समीक्षा की.समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित आ०रो० एवं अधिकारियों को सभी बूथों पर आधारभूत सुविधा की उपलब्धता तथा वेब कास्टिंग की सुचारू रूप से व्यवस्था करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गये.सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कल तक हर हालत में डिस्पैच सेंटर को तैयार कर लें.जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं निर्धारित एसओपी के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel