श्रीनगर. विद्युत उपभोक्ता की समस्या के निदान हेतु एकदिवसीय निशुल्क शिविर कनीय अभियंता रवि कुमार की देख रेख में प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित की गयी. जेई ने बताया कि इस शिविर में बिजली बिल सुधार से संबंधित कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए और दो आवेदन पीएम सौर ऊर्जा के तहत लोगों ने आवेदन किया. चार आवेदन बिजली नए कनेक्शन से संबंधित प्राप्त हुए. शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इससे मौके पर कनीय अभियंता रवि कुमार, महेश, राहुल, प्रकाश, नयन, निलेश कुमार आदि विद्युतकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

